एजेंसियां, नयी दिल्लीभाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नयी टीम बनने के बाद अब कांग्रेस में भी ढांचागत बदलाव की संभावना तेज हो गयी है. लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा के लिए वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के नेतृत्व में बनी कमेटी की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को क्लीन चिट देने के बाद चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी की कमान संभाल रहे नेताओं को भी उम्मीद बंधने लगी है कि उन पर भी सीधे अंगुली उठाने की कोशिश नहीं की जायेगी. लिहाजा, कांग्रेस के मौजूदा पदाधिकारियों को लगने लगा है कि पार्टी संगठन में आगामी फेरबदल में उनकी कुरसी बच सकती है. एंटनी कमेटी की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस में अनुमानों का बाजार गरम है. पार्टी के पदाधिकारियों को लग रहा है कि हार की सामूहिक जिम्मेदारी के फार्मूले पर ही रिपोर्ट अमल करेगी.कांग्रेस की क्या है तैयारी पार्टी के कई पदाधिकारियों का कहना है कि हार की जवाबदेही सुनिश्चित करने के बजाय पार्टी के कामकाज में सुधार लाने के लिए सिफारिशें की जायेंगी. इसलिए एंटनी रिपोर्ट के आधार पर किसी की कुरसी जाने का सवाल नहीं है. चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस संगठन में फेरबदल की संभावना जतायी जा रही है. मगर पार्टी हाइकमान जल्दबाजी में किसी बदलाव के पक्ष में नहीं है. अब जब लगभग तीन महीने बीत गये हैं और संसद का बजट सत्र भी बीत गया है तो कांग्रेस के नेता पार्टी फेरबदल की संभावना जताने लगे हैं. नयी टीम में राहुल गांधी की भूमिका अहम मानी जा रही है.कौन जा सकते हैं बाहरपार्टी के कई शीर्ष नेता मानते हैं कि सिर्फ 44 सीटें जीतने के बाद पार्टी उपाध्यक्ष संगठन में से बुजुर्ग नेताओं को सिरे से नहीं हटा सकते हैं. अगली टीम पहले की तरह युवा और बुजुगार्ें की मिली जुली टीम होगी. वहीं कई नेताओं का ये भी मानना है कि पार्टी के अंदर गांधी परिवार का रु तबा बनाने के लिए कुछ नेताओं को बाहर का दरवाजा दिखाया जा सकता है, जोकि लगातार पार्टी हाइकमान पर अंगुली उठा रहे हैं.
कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, बदलेगा चेहरा
एजेंसियां, नयी दिल्लीभाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नयी टीम बनने के बाद अब कांग्रेस में भी ढांचागत बदलाव की संभावना तेज हो गयी है. लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा के लिए वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के नेतृत्व में बनी कमेटी की ओर से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को क्लीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement