रांची : झारखंड राज्य सहकारिता बैंक कर्मचारी यूनियन के बैनर तले रांची-खूंटी केंद्रीय सहकारी बैंक में 19 अगस्त को हड़ताल रहेगी. यूनियन के यूनिट सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं दिया जा रहा है.
विभागीय आदेश के बाद भी प्रबंधन गंभीर नहीं है. 11 सहायकों के प्रमोशन का मामला न्यायालय के आदेश के बाद भी विचाराधीन है. अन्य मांगों में कंप्यूटर ऑपरेटरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान आदि मांगें शामिल हैं.