रांची: गया के स्टेशन रोड स्थित चाइल्ड लाइन से 12 वर्षीय सूरज को झारखंड पुलिस रविवार को रांची ले गयी. सूरज के पिता कारू साव ने उसके अपहरण का आरोप जयप्रकाश नामक व्यक्ति पर लगाते हुए डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
हालांकि सूरज ने अपहरण की घटना से इनकार किया है. उसने बताया कि वह अपने शराबी पिता से तंग आकर घर से भागा था. चाइल्ड लाइन की प्रभारी सुनीता शर्मा ने बताया कि बालक 14 अप्रैल को जहानाबाद की ज्योति मणि को मिला था. बाद में उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था.
चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने सूरज से मिली जानकारी के आधार पर डोरंडा पुलिस से संपर्क किया. डोरंडा थाने के अवर निरीक्षक शैलेश कुमार गुप्ता रविवार को गया स्थित चाइल्ड लाइन पहुंचे. सूरज से पूछताछ में उसके अपहरण की बात गलत निकली.