एजेंसियां, नयी दिल्लीतृणमूल कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी में संसद भवन में एक कमरे को लेकर विवाद छिड़ गया और दोनों पक्ष इस कमरे पर अपना दावा कर रहे हैं. विवाद की वजह बना है पहले तल पर स्थित कक्ष संख्या-5, जो पिछले कई साल से तेदेपा के पास है, लेकिन छह अगस्त को इसे ममता बनर्जी की पार्टी को आवंटित कर दिया गया था. तेदेपा को संसद भवन के तीसरे तल पर एक कमरा दिया गया है. हालांकि, पिछले 30 साल से कक्ष संख्या-5 का इस्तेमाल कर रही तेदेपा का इस कमरे को खाली करने का इरादा नहीं है. चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा के सदस्यों को जब पता चला कि उनके नेताओं की नामपट्टिका कमरे के बाहर से हटा दी गयी है, तो पार्टी ने इस संबंध में स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, कल्याण बनर्जी और सुल्तान अहमद कमरे में पहुंचे और उसके बाहर अपनी नामपट्टिका लगवायी. उन्होंने दोपहर में कमरे में कुछ देर के लिए बैठक भी की. लेकिन करीब आधे घंटे बाद तेदेपा के सांसद वहां पहुंचे और उनकी मौजूदगी में उनकी पार्टी के नेताओं वाइएस चौधरी, टी नरसिंहन और सीएम रमेश के नाम की प्लेट वहां दोबारा से लगा दी गयीं. चौधरी ने कहा कि वे तृणमूल कांगे्रस के सदस्यों के इस व्यवहार को लेकर स्पीकर से मुलाकात करेंगे.
BREAKING NEWS
संसद भवन में कमरे को लेकर उलझे तृणमूल और तेदेपा के सांसद
एजेंसियां, नयी दिल्लीतृणमूल कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी में संसद भवन में एक कमरे को लेकर विवाद छिड़ गया और दोनों पक्ष इस कमरे पर अपना दावा कर रहे हैं. विवाद की वजह बना है पहले तल पर स्थित कक्ष संख्या-5, जो पिछले कई साल से तेदेपा के पास है, लेकिन छह अगस्त को इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement