– ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का 78वां स्थापना दिवस- शहीद चौक से रैली निकाली, रांची कॉलेज कैंटीन मैदान में सभासंवाददाता, रांची ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के 78वें स्थापना दिवस पर शहीद चौक से रांची कॉलेज कैंटीन मैदान तक रैली निकाली गयी. वहां सभा की अध्यक्षता विभाकर यादव ने की. इस मौके पर एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि एआइएसएफ का इतिहास संघर्षों का रहा है. देश जब गुलाम था, तब 12 अगस्त 1936 को इसकी स्थापना की गयी. तब से यह लगातार छात्र, शिक्षा व सामाजिक हितों के पक्ष में संघर्ष कर रहा है. एआइएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंप कर अपनी जिम्मेवारियों से मुक्त होना चाहती है. छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है. छात्रों को एआइएसएफ के बैनर तले एकजुट संघर्ष करने की जरूरत है. हिंदी विभाग के प्राध्यापक, डॉ मिथिलेश, पूर्व छात्र नेता शैलेंद्र कुमार, युवा नेता अजय सिंह व साबिर अंसारी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष मो हदीस, राज्य सचिव पावेल कुमार, राज्य छात्रा संयोजिका सुप्रिया, जिला संयोजिक अनिमेश मुखर्जी, सूरज कुमार, परितोष मुखर्जी, पूनम कुमारी, अफाक रशीदी, मो आजम, सरोज शर्मा, अजय मुंडा, मो राशिद, अभिषेक कुमार, क्रिस्टो महतो, विकास सोनी, विश्वजीत कुमार, जोएल हांसदा व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संघर्ष का है एआइएसएफ का इतिहास : आफताब
– ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का 78वां स्थापना दिवस- शहीद चौक से रैली निकाली, रांची कॉलेज कैंटीन मैदान में सभासंवाददाता, रांची ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के 78वें स्थापना दिवस पर शहीद चौक से रांची कॉलेज कैंटीन मैदान तक रैली निकाली गयी. वहां सभा की अध्यक्षता विभाकर यादव ने की. इस मौके पर एआइएसएफ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement