14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लिए लोग फैं्रडली : पूजा चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने रांची आयी थींरांची : मुझे पहली बार रांची आने का मौका मिला है. मैं और भी कई शहरों में गयी हूं, लेकिन रांची के लोग मुझे काफी फ्रैंडली लगे. यह कहना है पूजा चोपड़ा का. पूजा 2009 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. वे यहां […]

बॉलीवुड अभिनेत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने रांची आयी थींरांची : मुझे पहली बार रांची आने का मौका मिला है. मैं और भी कई शहरों में गयी हूं, लेकिन रांची के लोग मुझे काफी फ्रैंडली लगे. यह कहना है पूजा चोपड़ा का. पूजा 2009 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं. वे यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का शहर होने के कारण आने से पहले से ही वे उत्साहित थीं. यहां आने के बाद समझ में आया कि लोग रांची व यहां के मौसम की तारीफ क्यों करते हैं. समय नहीं होने के कारण शहर नहीं घूम पाने का मलाल भी पूजा को रहा. उन्होंने कहा कि अगली बार आने का मौका मिला, तो पूरा शहर घूमेंगी. अपने फिल्मी कैरियर के बारे में उन्होंने बताया कि कमांडो फिल्म की सीक्वल कमांडो 2 आ रही है. उसमें वे लीड रोल में हैं. इसके अलावा कई और फिल्मों से ऑफर मिल रहे हैं. वे अपने रोल को देखकर फिल्म चुनना पसंद करती हैं. मॉडलिंग में कैरियर बनाने की इच्छुक लड़कियों के लिए उन्होंने कहा कि यह काफी ग्लैमर्स फील्ड है. इसमें काफी मेहनत करनी होती है. पूजा ने कहा कि जिंदगी में कितनी भी परेशानी आये, लेकिन यदि इरादे बुलंद व सही हो तो सफलता जरूर मिलती है. पांच फिल्मों में आ चुकी है पूजा2009 में पूजा ने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता. मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद से ही उन्हें फिल्मों में ऑफर मिलने लगे. उन्हें मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस इंडिया इस्ट 2009, मिस स्पार्कलिंग ब्यूटी, मिस ब्यूटीफुल बॉडी व बेस्ट कैटवॉक का अवार्ड भी मिल चुका है. पूजा ने कमांडो फिल्म में लीड रोल किया था. फिल्म ज्यादा चली नहीं. इसी की सीक्वल कमांडो 2 में भी वे लीड रोल मे नजर आयेंगी. इसके अलावा वे मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित व प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म फैशन व करीना स्टार्र हीरोइन में गेस्ट रोल में दिखीं. इसके अलावा तमिल फिल्म पोन्नर शंकर में भी उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया. अपनी निजी जिंदगी में पूजा ने काफी उतार-चढ़ाव देते हैं. उनकी मां ने उसे अकेले पाला पासा है. दो बहनों में छोटी पूजा के पिता लड़का चाहते थे. दूसरी भी बेटी होने पर उसके पिता ने मां को छोड़ दिया. इसके बाद मां ने ही उन्हें पाला. वे अपनी मां पर काफी गर्व करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें