रांची: चाईबासा पुलिस ने नक्सली प्रसादजी दस्ते के सेक्शन कमांडर टुनिया होरो उर्फ जोखिम मनमारू को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी रविवार की सुबह 8.30 बजे कुंदरूगुटू के समीप चेकिंग के दौरान हुई.
पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, नक्सली डायरी और एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी एनके सिंह ने बताया कि टुनिया होरो ने पूर्व में नक्सली अनमोलजी के कहने पर सारंडा में प्रशिक्षण लिया था. उसके पास से बरामद डायरी से स्पष्ट हुआ है कि वह नक्सलियों को प्रशिक्षण देता था. टुनिया होरो के सेक्शन में 46 नक्सली शामिल हैं.
डायरी में मिली कई अहम जानकारियां
नक्सली आपस में बातचीत कोड वर्ड में करते हैं, जिसका खुलासा टुनिया होरो के पास से बरामद डायरी से हुआ है. इसके साथ ही डायरी से नक्सलियों के बारे अहम जानकारी भी मिली है.
आठ नक्सली घटनाओं में था शामिल : एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. उस दौरान संगठन ने जन अदालत लगा कर छह लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में टुनिया होरो शामिल रहा था. इसके अलावा पर आठ नक्सली घटनाओं में भी शामिल रहा था.