रांची: झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जेएसआरआरडीए) ने कंसल्टेंट यूआरएस स्कॉट विल्सन को टर्मिनेट कर दिया है. इसके दो माह पूर्व नोटिस भी दिया गया था.
कंसल्टेंट को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की मॉनिटरिंग का काम दिया गया था. सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं करने के आरोप में उनको टर्मिनेट किया गया है.
कंपनी पर एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं करने का भी आरोप है. काम के लिए जितना मैन पावर चाहिए था, उतने नहीं रखे गये. जेएसआरआरडीए को कसल्टेंट का काम संतोषजनक नहीं लगा. इसका लाभ सड़क निर्माण में नहीं मिल रहा था. कार्यो की समीक्षा के बाद ही हटाने का फैसला किया गया.