Advertisement
रांची : सीयूजे में राष्ट्रपति के आगमन को लेकरअधिकारियों ने किया दौरा
कांके/रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) में 28 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. उनके आगमन लेकर चेरी-मनातू स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. शनिवार की सुबह तैयारी का जायजा लेने एसएसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी अन्नय मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्र, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, माइनिंग ऑफिसर सत्यजीत […]
कांके/रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) में 28 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. उनके आगमन लेकर चेरी-मनातू स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं.
शनिवार की सुबह तैयारी का जायजा लेने एसएसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी अन्नय मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्र, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, माइनिंग ऑफिसर सत्यजीत सहित कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया आैर तैयारियों का जायजा लिया. लगभग एक घंटा रुक कर तैयारियों से संबंधित पूरी जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया गया. उधर, सीयूजे कैंपस के समीप चल रहे क्रशर की जानकारी मिलने के बाद दोपहर 12.30 बजे निरीक्षण करने कांके सीओ अनिल कुमार व बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल पहुंचे.
स्कूल बिल्डिंग का रंग-रोगन कार्य लगभग पूरा : स्कूल बिल्डिंग के रंग-रोगन का कार्य अंदर व बाहर लगभग पूरा हो चुका है. बिल्डिंग के पिछले हिस्से का रंग-रोगन किया जा रहा है. उसमें दो दिन का आैर समय लगेगा. वहीं, भवन के सामनेवाले हिस्से में लगभग 300 मीटर कंक्रीट सड़क बनना बाकी है. साइट इंचार्ज के अनुसार, अब भी दो दिन का समय लगेगा. पंडाल निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. डायस बनाने की तैयारी भी बाकी है.
अधिकारियों ने कहा-तत्काल सड़क के गड्ढे भरे जायें : अधिकारियों ने आनेवाले मेहमानों, अधिकारियों के लिए पार्किंग स्थल का चयन किया. वो हेलीपैड भी देखा, जहां राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा. साथ ही सड़क में उभरे छोटे-बड़े गड्ढों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया.
दीक्षांत समारोह के दो दिन पूर्व दो माइनिंग लीज व क्रशर मालिकों को नोटिस दिया जायेगा. उसे बंद कराया जायेगा. यह कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर चल रहे हैं. आगे माइनिंग लीज व क्रशर को लेकर उच्चाधिकारियों से निर्देश लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अनिल कुमार, अंचलाधिकारी, कांके
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement