रांची : लालपुर चौक के पास शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे ट्रक (जेएच-01बीइ-1645) और एक कार (जेएच-08ए- 7766) में भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद दोनों एक दूसरे से उलझ गये. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
इसके बाद ट्रक के खलासी को पकड़ लिया, जबकि चालक पुलिस के सामने से ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. खबर लिखे जाने तक कार पुलिस के कब्जे में थी.