19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन भत्ता देने पर सहमति

रेडी टू इट पोषाहार पैकेट पहुंचाने के लिए मिलेगा भत्ता : सचिव रांची : समाज कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने रेडी-टू-इट पोषाहार पैकेट को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन भत्ता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि पांच बैग से लेकर 15 बैग तक का ढुलाई खर्च क्रमश: तीन रुपये […]

रेडी टू इट पोषाहार पैकेट पहुंचाने के लिए मिलेगा भत्ता : सचिव

रांची : समाज कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का ने रेडी-टू-इट पोषाहार पैकेट को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन भत्ता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि पांच बैग से लेकर 15 बैग तक का ढुलाई खर्च क्रमश: तीन रुपये से लेकर छह रुपये तक दिया जायेगा.

विभागीय सचिव ने कहा कि दरों में पारदर्शिता बरतने और एकरूपता लाने के लिए अगले महीने सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जायेगा. विभागीय सचिव ने यह बातें झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से कही. उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से केंद्रों तक पैकेट की ढुलाई खर्च के लिए सेविका को सरकार की ओर से पैसे दिये जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने 18 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाज कल्याण सचिव के साथ मुलाकात की.

मुलाकात के क्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय, महामंत्री कुसुम कुमारी, संरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी और अन्य ने केंद्र की सेविकाओं और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दरजा दिये जाने की मांग की. सेविकाओं और सहायिका का मासिक मानदेय भी 15 हजार और 75 सौ करने समेत इनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने का अनुरोध सरकार से किया गया. संघ ने ग्रुप बीमा योजना, पर्यवेक्षिका के पद पर प्रोन्नति,आकस्मिकता राशि देने, केंद्रों का भाड़ा बढ़ाने, सरकारी कार्य से केंद्र की सेविका को मुख्यालय बुलाने में ट्रैवेलिंग एलावेंस देने की मांग भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें