Advertisement
रांची : ढाई साल पहले 12 करोड़ से बना था बरियातू रोड
रांची : बरियातू रोड का निर्माण ढाई साल पहले 12 करोड़ से किया गया था. एलपीएन शाहदेव चौक से बूटी मोड़ तक 7.95 किमी का निर्माण कराना था, लेकिन इसमें से दो किमी का काम नहीं हुआ. यानी 5.95 किमी का ही काम हो सका था. इस हिस्से पर सड़क निर्माण में 12 करोड़ रुपये […]
रांची : बरियातू रोड का निर्माण ढाई साल पहले 12 करोड़ से किया गया था. एलपीएन शाहदेव चौक से बूटी मोड़ तक 7.95 किमी का निर्माण कराना था, लेकिन इसमें से दो किमी का काम नहीं हुआ. यानी 5.95 किमी का ही काम हो सका था. इस हिस्से पर सड़क निर्माण में 12 करोड़ रुपये खर्च किये गये. सड़क चकाचक भी हुई, लेकिन निर्माण के एक-डेढ़ साल बाद से ही सड़क टूटने लगी थी. इस प्रोजेक्ट पर कुल 17.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. इसमें से 5.6 करोड़ रुपये जलापूर्ति वाली पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए दिये गये थे. बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी सड़क की स्थिति कम ही समय में खराब हो गयी.
पानी लीकेज से टूटती रही सड़क : बरियातू रोड में पांच-छह ऐसे प्वाइंट हैं, जिसे आज तक नहीं सुधारा जा सका. पानी की पाइप लाइन में लीकेज के कारण यहां लगातार सड़कें टूटती रहती हैं. करमटोली के ठीक पहले, रामेश्वरम जाने वाली गली के ठीक पहले, आरोग्य भवन के ठीक सामने, हरिहर सिंह गली जाने वाले मुहाने पर, चेशायर होम रोड के पास, बड़गाईं जाने वाले रास्ते के पास लगातार यह समस्या उत्पन्न होती रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement