वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक दल को बहुमत मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थायी सरकार राज्य के लोगों की जरूरत है, इससे ही राज्य का विकास होगा. यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री के पद के लिए कौन योग्य उम्मीदवार है, उन्होंने कहा कि पुराने चेहरों को छोड़ कर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों में कई ऐसे चेहरे हैं, जो बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए श्री नामधारी ने कहा कि झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुरुआत में काफी अच्छा काम किया था. पर आदिवासी-गैर आदिवासी की लड़ाई में उनकी छवि खराब हुई थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति में शामिल राजनेताओं की उम्र सीमा 75 वर्ष ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने इसका पालन किया. बेटा चुनाव लड़ेगाश्री नामधारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका बेटा दिलीप सिंह नामधारी डालटनगंज से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए पार्टी छोड़ दी है.
BREAKING NEWS
झारखंड में एक दल को बहुमत मिले : नामधारी
वरीय संवाददाता, रांचीपूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सांसद इंदर सिंह नामधारी ने कहा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक दल को बहुमत मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थायी सरकार राज्य के लोगों की जरूरत है, इससे ही राज्य का विकास होगा. यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री के पद के लिए कौन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement