रांची: हरमू के सहजानंद चौक स्थित उच्च वर्गीय भूखंड संख्या 114 और 115 के बीच स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनायी गयी बहुमंजिली इमारत की जांच अब अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) करेगी.
राज्यपाल के आदेश के बाद इससे संबंधित निर्देश डीजीपी ने सीआइडी एडीजी केएस मीणा को दिया था. मामले में जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के एक एसपी को दी गयी है.
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल से इसकी जांच सीबीआइ से कराने का अनुरोध किया था, लेकिन जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को मिली है. निर्देश के बाद सीआइडी एडीजी ने एसपी को पूरे मामले में जल्द से जांच प्रतिवेदन तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है.