पटियाला हाउस कोर्ट 12 को सुनायेगी फैसलामामले में 12 लोग बनाये गये थे आरोपी10 लोग आरोप मुक्त, एक की हो चुकी है मौतएजेंसियां, नयी दिल्लीबहुचर्चित फूलन देवी हत्याकांड में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. इस हत्याकांड में शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया गया है. मामले में राणा समेत 12 लोग आरोपी बनाये गये थे. 12 अगस्त को कोर्ट राणा की सजा पर अपना फैसला सुनायेगी. वहीं, कोर्ट अन्य 10 को आरोप मुक्त कर दिया है. इस मामले में आरोपी बनाये गये व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक शेर सिंह राणा ने फूलनदेवी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि वह एक बड़ा नेता बनना चाहता था. कोर्ट के फैसले के बाद शेर सिंह राणा ने कहा कि आपने सिर्फ मुझे ही दोषी क्यों करार दिया है और अन्य सभी को बरी कर दिया है. पुलिस के मुताबिक राणा ने फूलन देवी की हत्या बेहमई हत्याकांड का बदला लेने के लिए की. 80 के दशक में फूलन देवी पर 22 लोगों की हत्या का आरोप था, जिसके बाद फूलन देवी ने सरेंडर किया. उसके बाद फूलन देवी राजनेता बन गयी और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी जीता. पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई 2001 को फूलन देवी के सरकारी आवास के सामने गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गयी थी.नेता विपक्ष की मांगवाली कांग्रेस की याचिका खारिजसुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद देने की मांग करनेवाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वह किसी तरह के राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ना चाहता है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस संबंध में केंद्र सरकार से संपर्क साधने की बात कही है.केजरीवाल को मिली जमानतरेल भवन पर धरना प्रदर्शन करने के एक मामले में शुक्रवार को निचली अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. इसके अलावा कोर्ट ने विधायक राखी बिड़ला, मनीष सिसौदिया, सोमनाथ भारती और आशुतोष को भी इसी मामले में जमानत दी. इन सभी पर धारा 144 की अवहेलना करने का आरोप था. सभी को पांच हजार के मुचलके पर जमानत दी गयी है. इस मामले में अन्य आरोपी संजय सिंह के पास कोर्ट का समन नहीं पहुंचा था, लिहाजा वह कोर्ट में उपस्थित नहीं थे. केजरीवाल ने इसी वर्ष दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर रेल भवन पर धरना-प्रदर्शन किया था. उनका आरोप था कि दिल्ली पुलिस के जवान पैसा वसूली करते हैं, जो ऊपर के आला अधिकारियों तक पहुंचता है.
BREAKING NEWS
फूलन देवी हत्याकांड में शेर सिंह दोषी करार
पटियाला हाउस कोर्ट 12 को सुनायेगी फैसलामामले में 12 लोग बनाये गये थे आरोपी10 लोग आरोप मुक्त, एक की हो चुकी है मौतएजेंसियां, नयी दिल्लीबहुचर्चित फूलन देवी हत्याकांड में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. इस हत्याकांड में शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया गया है. मामले में राणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement