14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास्तु अनुरूप सजाएं जन्माष्टमी में पूजा कक्ष

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया. जहां वास्तुविद रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने जन्माष्टमी में पूजन कक्ष की विशेष सज्जा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भवन में पूजा कक्ष को सदैव वास्तु के अनुसार सजा […]

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया. जहां वास्तुविद रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. साथ ही उन्होंने जन्माष्टमी में पूजन कक्ष की विशेष सज्जा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भवन में पूजा कक्ष को सदैव वास्तु के अनुसार सजा कर रखना चाहिए. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि पूजा कक्ष ईशान कोण अर्थात भवन के उत्तर-पूर्व दिशा में हो. इसे किसी शयन कक्ष या भवन के किसी अन्य दिशा में नहीं बनाना चाहिए. यदि किसी कारण ऐसा संभव नहीं हो पाये, तो पूजन स्थल को पीला या लाल रंग के परदे से घेर कर रखें. वास्तु की दृष्टि से पूजा कक्ष में गुलाबी, हल्का पीला या हल्का नीला रंग प्रयोग करना चाहिए. लेकिन इसे कृष्ण जन्माष्टमी में विशेष रूप से सुसज्जित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं और वास्तु के अनुसार विष्णु को पूर्व दिशा का द्योतक माना जाता है. अत: बाल-गोपाल को पूजा कक्ष की पूर्व दिशा के मध्य में होना चाहिए. उनका जन्म रोहिणी नक्षत्र में होने के कारण उनका संबंध चंद्रमा ग्रह अर्थात उसके रंग से भी होता है. चंद्र सफेद रंग और मोती से संबंध रखता है. यदि श्री कृष्ण की प्रतिमा सफेद मोतियों या सफेद फूलों से सजाया जाये, तो यह वास्तु के अनुरूप होगा. पूजन कक्ष की दीवारों को रंगों या रंगीन कागज, फूल, गोटा आदि से सजायें. इसके पूर्व दीवार में पीला, हल्का हरा या लाल रंग की सजानेवाली वस्तुओं का प्रयोग करें. उत्तर की दीवार में हल्का नीला, दक्षिण में लाल या पीला और पश्चिम में रंग-बिरंगों से युक्त वस्तुओं का प्रयोग करें. लेकिन पूजा करते समय मुख पूर्व दिशा की ओर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें