Advertisement
मुरी : एक की मौत, 27 घायल
नौ गंभीर, इलाज के भेजे गये पुरूलिया मुरी : बागमुंडी से पुरूलिया के बीच चलनेवाली कल्याण बस (डब्ल्यूबी 55/3391) टायर फट जाने से पलट गयी. घटना में बस पर सवार बागमुंडी थाना क्षेत्र के काली माटी निवासी गणेश राय (30) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 27 यात्री घायल हो गये. इनमें से […]
नौ गंभीर, इलाज के भेजे गये पुरूलिया
मुरी : बागमुंडी से पुरूलिया के बीच चलनेवाली कल्याण बस (डब्ल्यूबी 55/3391) टायर फट जाने से पलट गयी. घटना में बस पर सवार बागमुंडी थाना क्षेत्र के काली माटी निवासी गणेश राय (30) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 27 यात्री घायल हो गये. इनमें से नौ को गंभीरावस्था में इलाज के लिए पुरूलिया भेजा गया है. शेष का इलाज झालदा सरकारी अस्पताल में कर घर जाने दिया गया. बस पर करीब 40 लोग सवार थे.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है. बताया जाता है कि बस का टायर खराब हाल में था. जैसे ही बस जारगो के निकट पहुंची. इसका अगला दाहिना टायर फट गया. जिससे बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे तालाब में पलट गयी. घटना में कई लोग दब गये. सूचना पाकर झालदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों के प्रयास से दबे लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की सूचना पाकर बागमुंडी विधायक नेपाल महतो झालदा थाना पहुंचे. मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement