एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सैन्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए इसलामी आतंकवादियों के खिलाफ ‘लक्षित हवाई हमलों’ और पश्चिमोत्तर इराक में एक पर्वत चोटी पर फंसे हजारों धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए हेलीकॉप्टरों से भोजन तथा पानी गिराने के लिए सेना को अधिकृत कर दिया है. शुक्रवार को प्रसारित अपने संबोधन में ओबामा ने कहा कि जब अमेरिका के पास पर्वत पर फंसे इराकी अल्पसंख्यकों के नरसंहार को रोकने की क्षमता है, तो वह इस स्थिति से अपनी ‘आंखें मूंद कर नहीं रह सकता.’ ओबामा ने कहा कि इसलामिक स्टेट के आतंंकियों के इराक के कुर्द क्षेत्र की राजधानी इरबिल की ओर बढ़ने की स्थिति में उन्होंने अमेरिकी सेना को इसलामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले करने का अधिकार दिया है. नौ मिनट तक चले भाषण में ओबामा ने इस फैसले की वजहों के बारे में विस्तार से बताया लेकिन यह भी दोहराया कि कोई भी अमेरिकी सैनिक जमीन पर नहीं होगा. व्हाइट हाउस के राजकीय भोज कक्ष से दिये गये बयान में उन्होंने कहा, ‘आज अमेरिका मदद के लिए आ रहा है.’ उन्होंने कहा कि आज जब अमेरिकियों का जीवन खतरे में हैं और जब हजारों मासूम नागरिकों पर खतरा है, तो अमेरिका कार्रवाई करेगा. अल्पसंख्यक समुदाय याजिदी के हजारों परिवार इसलामिक स्टेट (आइएसआइएस) के आतंकियों से बच कर भागने के बाद कथित तौर पर बिना भोजन और पानी के पहाड़ों में फंसे हुए हैं. अल कायदा के सहयोगी समूह के आतंकियों द्वारा कराकोश पर कब्जा कर लेने के बाद शरणार्थियों की भीड़ अपने इस सबसे बड़े शहर से भाग निकली. इनमें बहुत से इराकी ईसाई भी हैं. ओबामा ने कहा, ‘हम उस पर्वत पर नरसंहार के संभावित कृत्य को रोकने के लिए सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी के साथ काम कर सकते हैं.’ रक्षामंत्री चक हेगल ने कहा कि अमेरिकी सेना इराक के भीतर हवाई हमले के लिए तैयार है. नयी दिल्ली के दौरे पर गये हेगल ने वहां से अपने बयान में कहा, ‘ जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सेना लक्षित हवाई हमले करने के लिए भी तैयार रहेगी ताकि इराक की लड़ाई में सुरक्षा बलांे की मदद की जा सके, सिंजार पर्वत के कब्जे को तोड़ा जा सके और वहां फंसे इराकी नागरिकों की सुरक्षा की जा सके.’ यूक्रेन मुद्दे का कूटनीतिक हल हो यूक्रेन से लगती सीमा पर रुस द्वारा सैनिकों की तैनाती पर चिंता व्यक्त करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा यूक्रेन संकट का कूटनीतिक समाधान चाहते हैं. प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘अमेरिका इस संकट का कूटनीतिक समाधान देखना चाहेगा, लेकिन हम रूस की तरफ से सीमा पर सैनिक तैनात किये जाने, अलगाववादियों को रूस के लगातार समर्थन, और यूक्रेन के ठिकानों पर रूस के भीतर से रूसी बलों द्वारा लगातार गोलाबारी को लेकर चिंतित हैं.’ ओबामा ने व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत में यही संदेश दिया. हमने विश्व को ज्यादा सुरक्षित बनाया अमेरिका द्वारा दुनिया को एक सुरक्षित और समृद्ध स्थान बनाए जाने पर जोर देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिए अमेरिकी नेतृत्व आवश्यक है. उन्होंने कहा, ‘मेेरे साथी अमेरिका वासियों विश्व कई चुनौतियों से गुजर रहा है. हालांकि अमेरिका सभी गलत चीजों को सही करने में सक्षम नहीं रहा है लेकिन अमेरिका ने विश्व को अधिक सुरक्षित और समृद्ध स्थान बनाया है.’ ओबामा ने कहा, ‘जब भी हमारे सहयोगी किसी खतरे में होंगे तब हम उनकी मदद करेंगे.’
ओबामा ने दी इराक पर हमले की मंजूरी
एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सैन्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए इसलामी आतंकवादियों के खिलाफ ‘लक्षित हवाई हमलों’ और पश्चिमोत्तर इराक में एक पर्वत चोटी पर फंसे हजारों धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए हेलीकॉप्टरों से भोजन तथा पानी गिराने के लिए सेना को अधिकृत कर दिया है. शुक्रवार को प्रसारित अपने संबोधन में ओबामा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement