11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो के सिलागाईं में प्रशासन और ग्रामीणों ने निकाला सदभावना मार्च, मिलजुल कर रहने का लिया संकल्प

चान्हो: चान्हो के सिलागाईं गांव में गत 29 जुलाई की घटना के बाद क्षेत्र में शांति व सौहाद्र्र कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ सिलागांई में सद्भावना मार्च निकाला़ अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के समीप से सद्भावना मार्च शुरू […]

चान्हो: चान्हो के सिलागाईं गांव में गत 29 जुलाई की घटना के बाद क्षेत्र में शांति व सौहाद्र्र कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ सिलागांई में सद्भावना मार्च निकाला़ अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के समीप से सद्भावना मार्च शुरू हुआ.

इसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा झारखंड सद्भावना मंच, भारतीय जन नाटय संघ इप्टा़, अंजुमन इसलामिया रांची, धार्मिक गुरु व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए़ इसमें शामिल लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया.

जिला प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों से अफवाह से बचने व आपस में मिलना-जुलना व बातचीत शुरू करने के लिए स्वयं ही पहल करने का आह्वान किया. निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को दिन में 12 बजे पहले हुरहुरी व दिन में दो बजे सिलागांई में पुन: शांति समिति की बैठक होगी. मौके पर इप्टा के मुकुंद नायक, मधु मंसूरी, झारखंड सद्भावना मंच के प्रो शाहिद हसन, शंभु महतो, सिसलिया लकड़ा, मरियम कुजूर, मुसलिम अंसारी, अंजुमन इस्लामिया के डॉ इबरार अहमद, मोख्तार अहमद, मो नौशाद, हाजी बेलाल कुरैशी, मौलाना तजम्मुल, जियाउल होदा, अब्दुल हकीम, मौलाना कलाम, जुल्फान अंसारी, मो गेयास, महादेव उरांव, भोला उरांव, बंधु उरांव, दयामनी बारला, रतन तिर्की, अनिल अंजुम आदि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें