Advertisement
सिल्ली : एमडीएम में जहर की खबर से विद्यालय में मची अफरा तफरी
राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बंता सिल्ली की घटना सिल्ली : राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बंता सिल्ली में मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब अभिभावकों व बच्चों को सूचना मिली कि मध्याह्न भोजन में किसी ने जहर मिला दिया है. इस सूचना पर कई अभिभावकों ने बच्चों को वापस बुला लिया. वहीं दिन […]
राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बंता सिल्ली की घटना
सिल्ली : राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बंता सिल्ली में मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब अभिभावकों व बच्चों को सूचना मिली कि मध्याह्न भोजन में किसी ने जहर मिला दिया है. इस सूचना पर कई अभिभावकों ने बच्चों को वापस बुला लिया. वहीं दिन भर पढ़ाई बाधित रही. घटना की सूचना पर सीओ राकेश भूषण सिंह, विभाग के बीपीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान समेत काफी संख्या में लोग विद्यालय पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने किचेन का सामान कब्जे में ले लिया.
अधिकारियों ने बताया कि बर्तन से तीक्ष्ण गंध आ रही थी. अभिभावकों ने पीला तरल पदार्थ देख कर संदेह व्यक्त किया कि यह कोई कीटनाशक हो सकता है. जिस बर्तन में यह पदार्थ मिला, वह खाली था. लेकिन घटना के बाद पकाये गये चावल को भी संदेह के तौर पर नष्ट कर दिया गया. जांच के दौरान बीपीओ ने बताया कि सुबह विद्यालय के किचेन में गैस खुला पाया गया. गैस का गंध समझकर रसोइया नोब बंद कर खाना बनाने लगी.
वहीं विद्यालय की छात्राएं पास के मैदान में आयोजित खेलकूद में भाग लेने गयी थीं. बीपीओ ने बताया कि जब चावल बनने के बाद रसोइया सब्जी बनाने गयी, तो उसके बरतन में पीला पदार्थ पाया. जिससे काफी तीक्ष्ण गंध आ रही थी. इसकी जानकारी उसने खेलकूद कराकर लौटे हेडमास्टर को दी. तब मामले का पता चला. घटना की खबर तेजी से फैली. सूचना मिलते ही वहां अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी.
बैठक में निर्णय, बदले जायेंगे स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
घटना के बाद विद्यालय परिसर में स्कूल प्रबंधन समिति व माता समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें सीओ, थाना प्रभारी व मुखिया समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे. सीओ ने हेडमास्टर व माता समिति से घटना के संबंध में पूछताछ की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान समिति की लापरवाही के कारण घटना घटी है, इसलिए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बदले जायेंगे. इसके अलावा माता समिति का भी पुनर्गठन किया जायेगा. इसकी तिथि मुखिया द्वारा तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement