रांचीः जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक के समीप शनिवार की रात नौ बजे अपराधियों ने जमीन कारोबारी आदित्य राम और उसके साथी छोटू को गोली मार दी. आदित्य राम के सिर में तीन गोलियां लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके साथी छोटू को एक गोली पीठ पर और दूसरी गोली कमर में लगी है.
छोटू को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और तुपुदाना की ओर भाग निकले. आदित्य राम की हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच के साथ अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मनोज रतन घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल से 7.65 का पांच खोखा, एक पिस्टल और 315 बोर का एक खोखा बरामद किया गया. सिटी एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राजधानी से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. इधर इस हत्याकांड में किसी मनीष चंद्रा का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व दोनों के बीच जमीन के रुपये को लेकर विवाद हुआ था.