Advertisement
रांची : गुमला के युवक की तमिलनाडु में मौत
रांची : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के 20 वर्षीय अमृत उरांव का शव तमिलनाडु से रांची पहुंच गया है. 11 जनवरी को कारखाने में काम करने के दौरान अमृत की मौत हो गयी थी. वह तमिलनाडु के पलायम तालुका तिरुपुरम के कॉटन मिल में काम करता था. तीन दिनों तक अमृत का शव कारखाने […]
रांची : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के 20 वर्षीय अमृत उरांव का शव तमिलनाडु से रांची पहुंच गया है. 11 जनवरी को कारखाने में काम करने के दौरान अमृत की मौत हो गयी थी.
वह तमिलनाडु के पलायम तालुका तिरुपुरम के कॉटन मिल में काम करता था. तीन दिनों तक अमृत का शव कारखाने में पड़ा हुआ था. उसके शव को गांव भेजने के लिए कंपनी कोई व्यवस्था नहीं कर रही थी. सोमवार को मृतक के पिता जगदेव उरांव ने अपने बेटे के शव को वापस लाने की गुहार गुमला प्रशासन से लगायी थी. प्रशासन की पहल पर गुरुवार की सुबह धनबाद- एलेप्पी ट्रेन से शव रांची लाया गया. वहां से एंबुलेंस करके शव मृतक के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित पैतृक निवास कटिया गांव भेजा गया. लोहरदगा के सामाजिक कार्यकर्ता कलिंदर उरांव के द्वारा फोन पर सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पन्ना ने शव बिशुनपुर भेजने में सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement