21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय बलों के जवानों के राशन भत्ते में इजाफा

नयी दिल्ली. नयी सरकार द्वारा उठाये गये एक प्रमुख कल्याणकारी कदम के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लड़ाकू जवानों के लिए रोजाना राशन भत्ता 26 फीसदी तक बढ़ा दिया है. देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कर्तव्यों के पालन के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों की लंबे समय से लंबित […]

नयी दिल्ली. नयी सरकार द्वारा उठाये गये एक प्रमुख कल्याणकारी कदम के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लड़ाकू जवानों के लिए रोजाना राशन भत्ता 26 फीसदी तक बढ़ा दिया है. देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कर्तव्यों के पालन के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों की लंबे समय से लंबित मांग पर सहमत होते हुए गृह मंत्रालय ने लड़ाई के काम में शामिल अराजपत्रित कर्मियों (जवानों और इंस्पेक्टरों) के रोजाना राशन भत्ते का पुनरीक्षण कर उसे 67.55 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन से बढ़ा कर 85.96 प्रति व्यक्ति प्रति दिन कर दिया है, जो 25 जुलाई से प्रभावी होगा. यह करीब 26 फीसदी का इजाफा है. इनको मिलेगा लाभ नये भत्तों का लाभ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ), भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और दिल्ली पुलिस एवं खुफिया ब्यूरो जैसे गृह मंत्रालय के तहत आनेवाले केंद्रीय पुलिस संगठनों को मिलेगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि भत्तों पर आने वाले खर्च का वहन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, आइबी और दिल्ली पुलिस अपने-अपने बजटीय अनुदानों से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें