29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही भीड़ रही शनि मंदिरों में

रांचीः शनि अमावस्या पर शनिवार को राजधानी के विभिन्न शनि मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वर्षो बाद शनि अमावस्या को दुर्लभ संयोग बना था. भक्त सुबह चार बजे से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आने लगे थे. भक्तों ने मंदिरों में पूजा कर शनि चालीसा का पाठ किया और […]

रांचीः शनि अमावस्या पर शनिवार को राजधानी के विभिन्न शनि मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वर्षो बाद शनि अमावस्या को दुर्लभ संयोग बना था. भक्त सुबह चार बजे से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आने लगे थे. भक्तों ने मंदिरों में पूजा कर शनि चालीसा का पाठ किया और दान-पुण्य कर भगवान से आशीर्वाद लिया. सुबह से ही गाड़ी खाना चौक, अपर बाजार, पहाड़ी मंदिर, हिनू चौक, पंडरा, जैप वन स्थित शनि देव के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. कई मंदिरों में भंडारा आदि के भी कार्यक्रम हुए.

अपर बाजार नॉर्थ मार्केट रोड स्थित मंदिर में विशेष पूजा की गयी. पुजारी मुरारी लाल शर्मा ने यहां पूजा-अर्चना करायी. इससे पहले यहां सुबह पांच बजे भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद महाआरती व भक्तों द्वारा शनि चालीसा का पाठ किया गया. यहां देर रात तक भक्त शनि चालीसा का पाठ करते रहे. सुबह आठ बजे से महाभोग का वितरण शुरू हो गया था, वहीं रात्रि आठ बजे महाआरती के बाद खीर प्रसाद का वितरण किया गया. हिनू चौक स्थित शनि मंदिर में भी काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए आये थे. यहां दिन में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान को हलुआ सहित अन्य मिष्ठान का भोग लगाया गया. यहां काफी संख्या में भक्तों के आने के कारण दिन में मंदिर का पट भी बंद नहीं हुआ.

शाम में खिचड़ी प्रसाद बांटा गया. यहां देर रात तक भक्त पूजा-अर्चना के लिए आते रहे. वहीं राजधानी के विभिन्न मंदिरों व में पूजा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें