13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल के आवेदन पर विचार हो रहा है : खान सचिव

लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण का मामलावरीय संवाददातारांची : सेल की लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण के आवेदनों पर खान विभाग कार्रवाई कर रहा है. खान सचिव अरुण ने कहा कि सेल का आवेदन मिला है. विभाग द्वारा यथाशीघ्र नवीकरण का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती […]

लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण का मामलावरीय संवाददातारांची : सेल की लौह अयस्क खदानों के लीज नवीकरण के आवेदनों पर खान विभाग कार्रवाई कर रहा है. खान सचिव अरुण ने कहा कि सेल का आवेदन मिला है. विभाग द्वारा यथाशीघ्र नवीकरण का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कई प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है. हीयरिंग के बाद विभागीय मंत्री से अनुमति ली जाती है. उसके बाद कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाता है. सचिव ने बताया कि 18 जुलाई से सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रभावी हो गया है. इसकी वजह से कई खदानों में खुदाई प्रभावित हो रही है. सेल सार्वजनिक उपक्रम की कंपनी है, इसलिए हमारी पूरी हमदर्दी उनके साथ है. जो भी कार्रवाई होगी, नियमानुसार ही होगी. सेल के साथ-साथ अन्य कंपनियों के आवेदनों को भी देखा जा रहा है. किसी का अहित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में लीज नवीकरण के बाद ही खनन आरंभ करने के लिए कहा गया है. इसकी वजह से लगभग 38 खदानों से उत्पादन प्रभावित हो रहा है. खान विभाग में अबतक तीन बार लीज नवीकरण के आवेदनों पर हीयरिंग हो चुकी है. एक्सप्रेस ऑर्डर जारी कर सकती हैइधर सूत्रों ने बताया कि लौह अयस्क के संकट को देखते हुए राज्य सरकार एक्सप्रेस ऑर्डर जारी कर सकती है. ओडि़शा में कुछ शतार्ें के साथ एक्सप्रेस ऑर्डर जारी कर खनन की अनुमति दी गयी है. राज्य सरकार ओडि़शा के प्रावधानों का भी अध्ययन कर रही है. क्या है स्थितिकुल लीज-42लीज नवीकरण लंबित-38सेल की लीज नवीकरण के लिए लंबित लौह अयस्क खदानेंगुवा, झिलिंगबुड़ू(2), किरुबुडू, मेघाहाताबुडू,करमपदा, बुधाबुड़ू,गुवा तोपाइलोर(2) व अंकुवा आरएफ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें