रांची : रांची में सुगम व सरल यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने समीक्षा की. उन्होंने स्मार्ट रोड व कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के कार्यों की जानकारी ली.
Advertisement
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा रिंग रोड पर चलेंगी 50 सिटी बसें
रांची : रांची में सुगम व सरल यातायात प्रबंधन के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने समीक्षा की. उन्होंने स्मार्ट रोड व कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के कार्यों की जानकारी ली. चौक-चौराहों पर होने वाले जंक्शन इंप्रूवमेंट, कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर और सिटी बसों के […]
चौक-चौराहों पर होने वाले जंक्शन इंप्रूवमेंट, कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर और सिटी बसों के संचालन को लेकर एजेंसियों द्वारा तैयार किया गया पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी देखा. सचिव ने बड़ा तालाब और जयपाल सिंह स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रिंग रोड क्षेत्र में 50 पुरानी सिटी बसें चलायी जानी चाहिए.
बड़ा तालाब में प्रोफेशनल एजेंसी से शुरू करायें वाटर स्पोर्ट्स : नगर विकास सचिव ने बड़ा तालाब के आसपास के इलाकों में सड़कें चौड़ी करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण कार्य में कंक्रीट का कार्य कम से कम और संभव हो तो नहीं ही किया जाये. बड़ा तालाब के पास कैफेटेरिया के साथ बच्चों के लिए प्लेइंग जोन बनाया जाना चाहिए.
वहां मोटर बोट, वाटर स्कूटर आदि वाटर स्पोर्ट्स का संचालन पर्याप्त सुरक्षा के साथ प्रोफेशनल एजेंसी के माध्यम से जल्द शुरू होने चाहिए. बड़ा तालाब परिसर में जगह चिह्नित कर युवाओं के लिए मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. वहां पर्याप्त गाड़ियों के पार्किंग की भी व्यवस्था भी होनी चाहिए. सचिव ने फूड कोर्ट, लाइट और फाउंटेन को लेकर भी कई निर्देश दिये.
जेल चौक के अास-पास की सड़कें होंगी चौड़ी : श्री कुमार ने बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए स्मार्ट सड़कों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये.
कहा कि यूटिलिटी और ड्रेन डक्ट के लिए आरसीसी संभव नहीं होने पर ह्यूमपाइप लगा कर कार्य आगे बढ़ाएं. सचिव ने स्मार्ट रोड नंबर तीन जेल चौक के आस-पास के इलाके की सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कराने को कहा. उन्होंने कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया.
10 जगहों पर एस्केलेटर के साथ स्काई-वे निर्माण की योजना : नगर विकास सचिव ने चार स्मार्ट सड़कों के 26 जंक्शन इंप्रूव करने की योजना देखी. उन्होंने शहर में दस स्थानों पर एस्केलेटर के साथ स्काई-वे बनाने के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया. शहर की अन्य सड़कों के चौड़ीकरण और वेंडर जोन व ऑटो, रिक्शा स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करने के लिए कहा.
चौराहों से 50 मीटर पहले से चौराहा तक जेब्रा क्राॅसिंग के साथ सड़क तीन लेन में चिह्नित कर निर्माण करने के निर्देश दिये. कमांड कंट्रोल कंयूनिकेशन सेंटर का ट्रायल जल्द शुरू कर एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक ट्रैफिक के ऑटोमेटिक संचालन की दिशा में काम करने को कहा.
बैठक में ये रहे शामिल : बैठक में रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, सूडा निदेशक शशिरंजन, उप सचिव लाल हेमंतनाथ शाहदेव, जुडको के पीडीटी रमेश कुमार, जीएम वीरेंद्र कुमार, रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, जुडको के डीजीएम सुशील कुमार समेत नगर विकास, सूडा, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड, जुडको, रॉडिक, हनीवेल, आइटीडीपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
सचिव ने स्मार्ट रोड व कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण कार्यों की जानकारी ली
जयपाल सिंह स्टेडियम की बाउंड्री ग्रीन हेज से करायें
सचिव ने जयपाल सिंह स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए रांची नगर निगम और चड्डा कंसल्टेंसी द्वारा तैयार की गयी योजना में संशोधन की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में पहले से ही दोतरफ चहारदीवारी है.
इसके दो अन्य किनारों की बाउंड्री हेज (लंबे घास) से करा कर उसे ग्रीन जोन के रूप में विकसित करें. पूर्व में स्थित स्टेडियम में जगह परिवर्तन किये बिना नया स्टेडियम तैयार करें. वहां टहलने के लिए ट्रैक का निर्माण भी होना चाहिए.
शहर में 150 नयी लो फ्लोर एसी बसें चलाने की हो रही तैयारी
विभागीय सचिव ने राजधानी में सिटी बस संचालन के लिए बनाये गये रूट व व बसों के संचालन की योजना के बारे में पूछा. इस पर आनेवाले खर्च की जानकारी ली. उन्होंने शहर के अंदर की सड़कों पर बैटरी से संचालित होनेवाली बसों के संचालन की योजना बनाने का निर्देश दिया. सीएनजी आधारित बसों के मॉडल पर विचार करने को भी कहा. शहर में 150 नयी लो फ्लोर एसी बसों के संचालन की योजना पर काम करने की जरूरत बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement