फोटो : अनगड़ा 1- कोयनारडीह में बना उच्चस्तरीय पुलफोटो : अनगड़ा 2- कोयनारडीह-हापतबेड़ा मार्ग की स्थितिकोयनारडीह व हापतबेड़ा मार्ग पर बना है पुलअनगड़ा. प्रखंड के कोयनारडीह में बने एक उच्चस्तरीय पुल का उपयोग सड़क के अभाव में ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं. राढ़ू नदी पर कोयनारडीह व हापतबेड़ा के बीच इस पुल का निर्माण 30 माह पूर्व एनआरइपी टू द्वारा सवा करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क बनाये जाने की बात थी, लेकिन अब तक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से कोयनारडीह क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. साथ ही पर्यटक इस मार्ग से सीधे जोन्हाफॉल के झरने तक पहंुच सकेंगे. इस पुल के उदघाटन के मौके पर बताया गया था कि सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वर्तमान में इस मार्ग की स्थिति काफी खराब है. जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे बन गये हैं. ग्रामीण जोन्हा फॉल की ओर से पैदल जोन्हा जाते हैं. एक दूसरा रास्ता मेढ़ा होते हुए है, जिसमें ग्रामीणों को आठ किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.
BREAKING NEWS
सड़क के अभाव में पुल की बेकार
फोटो : अनगड़ा 1- कोयनारडीह में बना उच्चस्तरीय पुलफोटो : अनगड़ा 2- कोयनारडीह-हापतबेड़ा मार्ग की स्थितिकोयनारडीह व हापतबेड़ा मार्ग पर बना है पुलअनगड़ा. प्रखंड के कोयनारडीह में बने एक उच्चस्तरीय पुल का उपयोग सड़क के अभाव में ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं. राढ़ू नदी पर कोयनारडीह व हापतबेड़ा के बीच इस पुल का निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement