रांची : बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड सेंटर के सदस्यों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सदस्यों की ओर से उठायी गयी समस्याओं को देखते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि एक हजार करोड़ से अधिक के चेक पिछले 20 दिनों से कटे हुए हैं, किंतु ट्रेजरी से पास नहीं हो रहे हैं.
श्री अग्रवाल ने कहा कि कम से कम जो चेक काटे जा चुके हैं, उनका भुगतान तुरंत किया जाये. भुगतान नहीं होने से इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य प्रभावित हो रहा है. मजदूर व छोटे व्यापारी जो इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर आश्रित हैं, उनकी जीविका पर भी प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है अभी सरकार के खजाने में पैसों का अभाव है. पर कम से कम तत्काल में जो चेक कट चुके हैं, उसका भुगतान शीघ्र करने की व्यवस्था की जानी चाहिए.