रांची: जमीन मिलने की तमाम मुश्किलों के बावजूद रियाडा, बियाडा, आयडा व स्पाइडा को जमीन लेनेवाले नहीं मिल रहे हैं. राज्य के सभी चार औद्योगिक क्षेत्रों की कुल 8307.99 एकड़ में से 223.87 एकड़ जमीन खाली है. रांची इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथोरिटी (रियाडा) की दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों में अवस्थित 55.47 एकड़ जमीन रिक्त है. रियाडा के कुल 16 औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ रांची, रामगढ़ व डालटनगंज में ही उद्योगों के लिए जगह नहीं है.
वहीं पतरातू, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला व बेलचंपा (डालटनगंज) औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन लेनेवाले नहीं हैं. सबसे ज्यादा जमीन बेलचंपा (25.63 एकड़) व लोहरदगा (14.87 एकड़) में रिक्त है. गेतलसूद औद्योगिक क्षेत्र में हाल के दिनों तक खाली रही जमीन फूड पार्क के लिए आवंटित कर दी गयी.
इधर, रांची जिले के तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र एक व दो के पांच प्लॉट वाली कुल 1.92 एकड़ जमीन में से 43560 वर्गफीट के एक प्लॉट पर विवाद है. वहीं 900 वर्गफीट का एक प्लॉट सड़क नहीं होने, 1500 फीट के एक प्लॉट का एक भाग नदी से अवरुद्ध होने व 38 हजार वर्गफीट का एक प्लॉट 32 केवीए लाइन गुजरने से अनुपयोगी है. गौरतलब है कि रियाडा के पास कुल 2995.83 एकड़ जमीन है.
विभिन्न जिलों में स्थित इन भूखंडों पर 398 छोटे व मंझोले उद्योग संचालित हैं. नया उद्योग लगानेवालों के लिए बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथोरिटी (बियाडा), आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (आयडा) व संतालपरगना इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (स्पाइडा) में भी जमीन उपलब्ध है.