खूंटी: प्रभात खबर के मुरहू प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में रविवार को मुरहू बंद रहा. खूंटी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव के मुरहू पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव को देख मृतक के बूढ़े माता-पिता मूर्छित हो गये. अपराह्न् दो बजे शव यात्र निकाली गयी, जिसमें विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व स्थानीय लोग शामिल हुए. मुरहू मुक्तिधाम में मृतक के आठ वर्षीय पुत्र राजा ने मुखाग्नि दी.
नजदीक से गोली मारने की पुष्टि : खूंटी सदर अस्पताल में डॉ सुनील खलखो ने जितेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया. इसमें उग्रवादियों द्वारा नजदीक से दो गोली मारने की पुष्टि हुई.
छापेमारी कर रही है पुलिस : हत्यारों की धर-पकड़ के लिए पुलिस संभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चला रही है. समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी.
हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग : जितेंद्र कुमार सिंह की हत्या से पत्रकार आक्रोशित हैं. उन्होंने पुलिस से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की है.