– जमैक व जोश ने यूसीआइएल प्रबंधन और प्रशासन से की मांगसंवाददाता रांची झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) ओर झारखंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्ट्रगलिंग ह्यूमन (जोश) ने यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (यूसीआइएल) और वहां के जिला प्रशासन पर रेडियो धर्मिता विरोधी कार्यकर्ता सालकू चाकी की हत्या के आरोपी बगराई सोरेन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. प्रवक्ता एलिस चेरोवा ने कहा कि सालकू चाकी की हत्या चार अगस्त की रात कर दी गयी थी. सुदरनगर थाना परमाणु माफियाओं को बचाने में जुटी है. काफी दबाव के बाद ही वहां एफआइआर दर्ज की गयी. यूसीआइएल व प्रशासन उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.उन्होंने कहा कि सालकू चाकी विस्थापित परिवार का सदस्य और यूसीआइएल का पूर्व कर्मचारी था. 32 साल के सालकू को नौ साल पहले यूसीआइएल प्रबंधन ने झूठा आरोप लगा कर निलंबित कर दिया था. सालकू की लाश यूसीआइएल कॉलोनी से बरामद हुई. जांच के दौरान मृतक का खून बगराई सोरेन के गांव के घर में भी पाया गया, जबकि लाश यूसीआइएल कॉलोनी से बरामद की गयी. यूरेनियम क्षेत्र होने के कारण यूसीआइएल कॉलोनी हाई अलर्ट क्षेत्र है, फिर बगराई सोरेन के गांव से लाश यूसीआइएल कॉलोनी पहंुचना कई तरह के सवाल खड़े करता है. घटना से जादूगोड़ा, तुरामडीह, नरवा पहाड़, बांदु हुडांग क्षेत्र में काफी आक्रोश है.
रेडियोधर्मिता विरोधी कार्यकर्ता के हत्यारे को नहीं बचायें : जमैक
– जमैक व जोश ने यूसीआइएल प्रबंधन और प्रशासन से की मांगसंवाददाता रांची झारखंड माइंस एरिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी (जमैक) ओर झारखंड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्ट्रगलिंग ह्यूमन (जोश) ने यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (यूसीआइएल) और वहां के जिला प्रशासन पर रेडियो धर्मिता विरोधी कार्यकर्ता सालकू चाकी की हत्या के आरोपी बगराई सोरेन को संरक्षण देने का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement