11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….ये भी हुआ (विधानसभा)

भाजपा विधायक काला बिल्ला लगा कर पहुंचेबुधवार को सदन में भाजपा विधायक विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर पहुंचे. विधायक भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान लाठी चार्ज और पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने कहा कि विधायक काला बिल्ला खोल लें. इस पर कहा गया […]

भाजपा विधायक काला बिल्ला लगा कर पहुंचेबुधवार को सदन में भाजपा विधायक विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर पहुंचे. विधायक भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान लाठी चार्ज और पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने कहा कि विधायक काला बिल्ला खोल लें. इस पर कहा गया कि किस नियम के तहत विधायक काला बिल्ला लगा कर नहीं पहुंच सकते हैं. स्पीकर ने कहा कि सब कुछ लिखा हुआ नहीं होता है. परंपरा के आधार पर भी चीजें चलती हैं. सीपी सिंह ने कहा कि कल कहा जायेगा कि काला कुरता पहन कर नहीं आयें. आपके प्रभारी सचिव और दूसरे अधिकारी तो काला कपड़ा पहन कर आये हैं. ऐसे आप कहते हैं तो हम इसे मान लेते हैं. इसके बाद विधायकों ने काला बिल्ला हटा लिया….मेरा पोता हुआ है, रिम्स से रानी चिल्ड्रेन चला गयाभाजपा विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि रिम्स में नवजात शिशु के वार्ड में वेंटिलेटर नहीं है. यह गंभीर मामला है. सरकार इसे संज्ञान में ले. श्री अकेला ने कहा : मेरा पोता हुआ है. रिम्स में इलाज नहीं हो सका तो रानी चिल्ड्रेन ले गये. …मामला जामताड़ा का, जवाब देंगे देवघर के डीसी-एसपीझामुमो विधायक विष्णु भैया ने मामला उठाया कि जामताड़ा के मंगल मरांडी पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद हैं. झारखंड सरकार उनको छुड़ाने का क्या उपाय कर रही है. सरकार की ओर से आये लिखित जवाब में कहा गया कि इस संबंध में देवघर के डीसी-एसपी को कार्रवाई करने को कहा गया है. विधायक ने कहा कि सरकार के जवाब से साफ है कि यहां के अधिकारियों को आदिवासी की कितनी चिंता है. मामला जामताड़ा का है, तो इसमें देवघर के डीसी-एसपी क्या करेंगे. इस पर स्पीकर ने सहमति जतायी. ऐसे अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आप संरक्षक हैं. स्पीकर ने कहा कि स्पष्टीकरण तो पूछा जा सकता है.समरेश ने पहले भाषण किया, फिर चले गयेविधायक समरेश सिंह ने पहले बोकारो के विस्थापितों पर भाषण दिया. स्पीकर से सूचना देने के नाम पर समय मांगा. कहा कि बोकारो के विस्थापितों के साथ अन्याय हो रहा है. नौकरी नहीं मिल रही है. आइटीआइ में दाखिला नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि विस्थापितों को न्याय मिलेगा. स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद भी श्री सिंह बोल रहे थे. भाषण पूरा किया और फिर सदन से उठ कर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें