Advertisement
रांची : इंडिगो विमान से दिल्ली से रांची आये यात्री के बैग से हो गयी 15 हजार रुपये की चोरी
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सिन्हा ने 15 हजार रुपये चोरी की घटना को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी का आरोप अज्ञात पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनिल कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया है कि वह 16 दिसंबर को इंडिगो विमान से दिल्ली […]
रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनिल कुमार सिन्हा ने 15 हजार रुपये चोरी की घटना को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी का आरोप अज्ञात पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अनिल कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया है कि वह 16 दिसंबर को इंडिगो विमान से दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपना लगेज वीआइपी बैगेज में बुक कराया था. उसमें उनका पर्स भी था, जिसमें करीब 15 हजार रुपये थे. रांची पहुंचने के बाद लगेज लेकर घर चले गये. वहां देखा कि लगेज का लॉक खुला हुआ है और रुपये नहीं हैं. अनिल कुमार ने 18 दिसंबर को एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. शिकायतकर्ता बैंक से रिटायर्ड अधिकारी बताये जाते हैं.
दूसरी ओर बैग से पैसा व समान चोरी की घटना पर एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि उन्हें इस मामले में जानकारी मिली है. यात्री दिल्ली से रांची आ रहे थे. वह इस बाबत इंडिगो को पत्र लिखेंगे और जानकारी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement