11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :गर्म कपड़ों, हीटर व गीजर की मांग बढ़ी

रांची : ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों और मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को हो रही है. ठंड के कारण कई लोग सुबह में टहलने नहीं निकल रहे हैं. जो लोग निकल भी रहे हैं, वह भी देर से. ठंड […]

रांची : ठंड बढ़ने के साथ-साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों और मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को हो रही है. ठंड के कारण कई लोग सुबह में टहलने नहीं निकल रहे हैं. जो लोग निकल भी रहे हैं, वह भी देर से. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे-हैलोजन हीटर, ब्लोअर, ऑयल फील्ड हीटर, गीजर आदि की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों के अलावा ऑनलाइन भी लोग ऑर्डर कर रहे हैं. स्वेटर, जैकेट के अलावा लोग रजाई और कंबल की भी खरीदारी कर रहे हैं.
पोताला मार्केट में बढ़ी भीड़ : ठंड बढ़ते ही शहर की दुकानों के अलावा जयपाल सिंह स्टेडियम स्थित पोताला मार्केट में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में हाफ व फुल स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, थर्मल वियर, दस्ताना के अलावा कंबल भी उपलब्ध है. कई लोग रजाई भी बनवा रहे हैं.
हैलोजन व ऑयल फील्ड हीटर की मांग : ठंड से बचने के लिए लोग अपने बजट के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि अभी लोग ऑयल फील्ड हीटर पसंद कर रहे हैं.
इसकी खासियत यह है कि यह तापमान को नियंत्रित रखता है. कमरे में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देता है. साथ ही रूम ड्राइ नहीं होता है. बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के डिस्ट्रीब्यूटर मुकेश अग्रवाल और कमालिया सेल्स के कुणाल कमालिया कहते हैं कि ऑयल फील्ड हीटर खास कर न्यू बोर्न बेबी और बुजुर्गों के लिए काफी बेहतर है. ऑयल हीटर गर्म हवा नहीं छोड़ता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमत
सामान कीमत
ब्लोअर 1,500-3,000
हैलोजन हीटर 999-2,000
इमर्शन रॉड 500-1,200
ऑयल फील्ड हीटर 8,000-12,000
एक लीटर इंस्टेंट गीजर 2500
तीन लीटर इंस्टेंट गीजर 3500
10 लीटर गीजर 6500-7500
15 लीटर गीजर 6750-8000
25 लीटर गीजर 7500-11000
गर्म कपड़ों की कीमत
सामान कीमत
स्वेटर 400-2500
जैकेट 1,000-8,000
मफलर 200-800
टोपी 200-500
कंबल 500-5,000
रजाई 1,500-2,500
सर्दियों के मौसम में कम तापमान से कई बीमारियां हो सकती है़ं खास कर सर्दी, खांसी, जोड़ों का दर्द, फ्लू, त्वचा में खुजली, सिरदर्द, सांस संबंधी बीमारियां, हार्ट अटैक जैसी समस्या बढ़ जाती है. इसलिए बदन पर हमेशा गर्म कपड़े रखें. धूप का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.
डॉ डीके झा, फिजिशियन, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें