Advertisement
रांची : केसरी पूजा भंडार में आग लगी, पांच लाख की क्षति
रांची : अपर चुटिया स्थित राम मंदिर के पास केसरी पूजा भंडार में रविवार की देर रात करीब दो बजे आग लग गयी़ इसकी जानकारी सबसे पहले पीसीअार को हुई़ पीसीआर ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ दुकान की संचालिका को सूचना दी़ फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया़ दुकान […]
रांची : अपर चुटिया स्थित राम मंदिर के पास केसरी पूजा भंडार में रविवार की देर रात करीब दो बजे आग लग गयी़ इसकी जानकारी सबसे पहले पीसीअार को हुई़ पीसीआर ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ दुकान की संचालिका को सूचना दी़ फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया़ दुकान की संचालिका दिव्या केसरी ने चुटिया थाना में लगभग पांच लाख की क्षति की संभावना जताते हुए आवेदन दिया है़ हालांकि आग कैसे लगी इसका जिक्र उन्होंने आवेदन में नहीं किया है़
बताया जाता है कि आग लगने से मीणा कलेक्शन, संध्या पूजा स्टोर, वेधानवी कलेक्शन में धुआं भर गया था. उन दुकानों के भी सामान क्षतिग्रस्त हुएं है़ इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने 40 हजार रुपये की मदद की़ दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने सोमवार को दिव्या केसरी से मुलाकात कर मदद करने की बात कही़
असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की संभावना : घटना के संबंध में दिव्या केसरी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हाेता है कि शटर के नीचे गैप है, वहीं से असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की संभावना है़ उनका कहना है कि तीन साल से दुर्गा पूजा में नवमी, दशमी के दिन नुकसान पहुंचाया जा रहा है़ इस कारण मेरे पिता का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement