Advertisement
रांची : हल्की बारिश में ही शहर की बिजली हो गयी गुल
कई घंटे तक बड़े इलाके में बिजली सप्लाई रही बाधित, बूटी जलागार में बिजली नहीं होने के चलते जलापूर्ति प्रभावित रांची : राजधानी में रविवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी. बिजली कटने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अंधेरा होने के बाद भी जारी […]
कई घंटे तक बड़े इलाके में बिजली सप्लाई रही बाधित, बूटी जलागार में बिजली नहीं होने के चलते जलापूर्ति प्रभावित
रांची : राजधानी में रविवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बारिश ने शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी. बिजली कटने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अंधेरा होने के बाद भी जारी रहा. मौसम खराब होने और लगातार हो रही बारिश से विकास से बरियातू-पीएचइडी 33 केवी लाइन से करीब दो से तीन घंटे तक बिजली बाधित रही. बूटी जलागार में बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते जलापूर्ति प्रभावित रही.
शहर के बरियातू, कडरू, आदिवासी छात्रावास, मोरहाबादी, जोहार नगर, बांधगाड़ी, न्यू नगर, कोकर, लालपुर, थड़पखना, हरमू, सेवासदन, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक, पॉलिटेक्निक फीडर सहित इलाकों के अंदर काफी देर तक लाइन बंद रही. कुछ इलाकों में ट्रासंफार्मर के फ्यूज उड़ने के चलते घंटों बिजली गुल रही.
सबसे ज्यादा परेशानी बरियातू इलाके में देखा गया. यहां बारिश के दौरान तार टूटने व जंफर में समस्या आने के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही. बारिश के बीच ही बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर जगह-जगह टूटे तारों व जंफरों को ठीक किया. लगभग चार घंटे बाद बिजली सप्लाई को री-स्टोर किया जा सका.
प्लांडू फीडर से शाम चार बजे से बंद : बारिश के बीच ही प्लांडू फीडर से शाम चार बजे से बिजली सप्लाइ बाधित रही. इसके चलते 15 से 20 गांव में घंटों तक बिजली ठप रही. फीडर बंद रहने से सिदरौल, सरवल, लाली से सटे 20 किलोमीटर का इलाका अंधेरे में डूबा रहा. मांडर फीडर भी बंद रहा. इससे बानापीढ़ी, एमइएस, सिरडो, रातू, दलादली इलाके में भी बिजली सप्लाई ठप रही. वहीं, दोपहर 1.55 से 2.25 बजे तक 33 केवी लाइन में फॉल्ट के चलते एयरपोर्ट लाइन ठप रही. इसके चलते हिनू इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रही.
नामकुम ग्रिड में तीन जंबो ट्रांसफॉर्मर ट्रिप
इससे पहले रविवार की सुबह नामकुम ग्रिड में अर्थ फॉल्ट के चलते ग्रिड के अंदर लगा जंबो ट्रांसफार्मर ट्रिप कर गया. इसका सीधा असर नामकुम ग्रिड से जुड़े पावर सबस्टेशन पर पड़ा. सुबह 9:53 बजे ट्रांसफार्मर नंबर दो और चार से बिजली सप्लाइ बंद हो गयी.
इसके बाद ट्रांसफार्मर नंबर तीन से 33 केवी लाइन से भी सप्लाई ठप हो गयी. हालांकि कुछ देर बाद ही इसे दुरुस्त कर लिया गया. सुबह 10.09 बजे तीन नंबर यूनिट से, जबकि 10:10 बजे पर टांसफार्मर नंबर चार से आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं, 45 मिनट बाद ट्रांसफॉर्मर नंबर दो से सप्लाई शुरू हो सकी.
खिजुर टोला में झूल रहा है बिजली का तार
बड़ागाईं स्थित खिजुर टोला में बिजली का तार लटक कर झूल रहा है. मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है. विभाग को बताया है कि तार से किसी भी दिन हादसा हो सकता है, लेकिन अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement