केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने के लिए मंगलवार से चला हस्ताक्षर अभियानशामिल हुए वीसी, प्राचार्य मुख्य संवाददाता, रांचीआजसू ने मंगलवार को रांची विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान में विद्यार्थियों के साथ-साथ विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, सहायक रजिस्ट्रार डॉ गौरी शंकर तिवारी, रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, शिक्षक प्रो विनय भरत, डॉ अशोक नाग भी शामिल हुए. आजसू ने इन्हें आग्रह पत्र देते हुए हस्ताक्षर करने की मांग की. इसके बाद कुलपति सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर तक आजसू के अभियान का समर्थन किया. आजसू के प्रदेश सह संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत रांची कॉलेज से की गयी. इसके बाद विवि मुख्यालय में अभियान चलाया गया. श्री कुमार ने कहा है कि केंद्रीय विवि का दर्जा मिलने पर इस विवि को एक हजार करोड़ से ऊपर का बजट मिलेगा. इससे विवि व कॉलेजों की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इसलिए इसे केंद्रीय विवि का दर्जा मिलना चाहिए. इस अभियान में आजसू की ओर से राहुल सिंह, गौतम जब्बार अंसारी, कुश, लालमनी नाथ शाहदेव, रवींद्र महतो,नीरज, विक्की, चेतन, सुमित, कृष्णा आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
आजसू का हस्ताक्षर अभियान शुरू (तसवीर अमित की)
केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने के लिए मंगलवार से चला हस्ताक्षर अभियानशामिल हुए वीसी, प्राचार्य मुख्य संवाददाता, रांचीआजसू ने मंगलवार को रांची विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान में विद्यार्थियों के साथ-साथ विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement