11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकारी स्कूल के बच्चों में शिक्षक बनने की चाहत

सुनील कुमार झा 4.40 लाख विद्यार्थियों ने झारखंड करियर पाेर्टल में किया लॉगिन रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे शिक्षक बनने के लिए पोर्टल पर सबसे अधिक सर्च कर रहे हैं. शिक्षक बनने की योग्यता से लेकर सैलरी तक की जानकारी ले रहे हैं. वहीं पुलिस अफसर, गणितज्ञ, आर्मी अफसर, कंप्यूटर इंजीनियर, नर्स, […]

सुनील कुमार झा
4.40 लाख विद्यार्थियों ने झारखंड करियर पाेर्टल में किया लॉगिन
रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे शिक्षक बनने के लिए पोर्टल पर सबसे अधिक सर्च कर रहे हैं. शिक्षक बनने की योग्यता से लेकर सैलरी तक की जानकारी ले रहे हैं. वहीं पुलिस अफसर, गणितज्ञ, आर्मी अफसर, कंप्यूटर इंजीनियर, नर्स, सेना में जवान, इंजीनियर, डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता व इसके बारे में भी सर्च कर रहे हैं.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के बारे में विद्यार्थी सबसे अधिक जानना चाह रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. यह आंकड़ा सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को करियर संबंधित जानकारी देने के लिए शुरू किये गये झारखंड करियर पोर्टल पर किये सर्च के आधार पर सामने आया है.
राज्य के सरकारी स्कूल के लगभग 4.40 लाख बच्चों ने पोर्टल में लॉगिन किया है. वहीं 1.78 हजार बच्चों ने इसका उपयोग किया है. इनमें 93 हजार लड़कियां व 85 हजार लड़के शामिल हैं़ शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी सबसे अधिक बीआइटी मेसरा के बारे में जानना चाह रहे हैं. बीआइटी मेसरा के अलावा संत जेवियर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के बारे में जानने के लिए भी पोर्टल पर सर्च कर रहे हैं. प्रतियोगिता परीक्षा में नीट, जेइइ मेंस, एसएससी, वायु सेना, नौ सेना भर्ती परीक्षा के बारे में सर्च कर रहे हैं.
पोर्टल पर शिक्षक बनने की योग्यता से लेकर सैलरी तक की जानकारी ले रहे हैं विद्यार्थी
झारखंड करियर पोर्टल के बारे में जानिये
झारखंड करियर पोर्टल सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को उनसे उनकी च्वाइस, पढ़ाई और विषय से लेकर उनके करियर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाती है. विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थान, उनमें नामांकन की प्रक्रिया, योग्यता और शुल्क के बारे में भी जानकारी मिलती है. पोर्टल पर विशेष बच्चों की जरूरत को लेकर भी जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें