लोगों को हुई काफी परेशानीफोटो राज कौशिक व राज की ट्रेक परसंवाददाता,रांची भाजपा का विधानसभा घेराव के कारण राजधानी की अधिकतर सड़कें जाम रहीं . मंगलवार की सुबह 11 बजे से विभिन्न क्षेत्र से भाजपा के कार्यकर्ता बिरसा चौक आने लगे थे. वाहनों की संख्या सड़क पर अचानक बढ़ जाने के कारण हरमू रोड, रातू रोड, मेन रोड, डोरंडा , हीनू, सुजाता, कांटाटोली चौक, लालपुर सहित शहर के अधिकतर रोड जाम हो गये थे. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. अंकल भूख लगी है, पानी भी खत्म हो गयाअपराह्न दो बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई स्कूल बस भी जाम में फंस गयी. करीब एक से डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण बच्चे भूख व प्यास से तड़प रहे थे. बच्चे चालक व खलासी से एक ही प्रश्न कर रहे थे. घर कब पहुंचेंगे अंकल. भूख भी लगी है, वाटर बोतल का पानी भी खत्म हो गया है. इधर, हर बस स्टॉप पर बच्चों के अभिभावक को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. वे लोग कभी स्कूल प्रबंधन, कभी बस चालक को फोन कर जानकारी ले रहे थे. लगभग तीन बजे से जाम की स्थिति कुछ सामान्य हो गयी थी. कोट::::::’ दो बजे के बाद जाम कुछ कम हो गया था. भीड़ को देखते हुए वाहनों को सेटेलाइट कॉलोनी से एजी ऑफिस मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. तीन बजे तक जाम की स्थिति लगभग सामान्य हो गयी थी. धुर्वा की ओर जाने के लिए मेन रोड व हरमू बाइपास दो रोड है. उसके जाम होने के कारण पूरी राजधानी की रोड पर असर पड़ा था.’ राजीव रंजन सिंह,ट्रैफिक एसपी
जाम रही राजधानी की सभी सड़कें, फंसे स्कूली बच्चे
लोगों को हुई काफी परेशानीफोटो राज कौशिक व राज की ट्रेक परसंवाददाता,रांची भाजपा का विधानसभा घेराव के कारण राजधानी की अधिकतर सड़कें जाम रहीं . मंगलवार की सुबह 11 बजे से विभिन्न क्षेत्र से भाजपा के कार्यकर्ता बिरसा चौक आने लगे थे. वाहनों की संख्या सड़क पर अचानक बढ़ जाने के कारण हरमू रोड, रातू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement