17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम तुसाद सिडनी में लगेगी अमिताभ बच्चन की मोम की प्रतिमा

एजेंसियां, मेलबर्नबॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मोम से बनी प्रतिमा इस साल मैडम तुसाद सिडनी में लगायी जायेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, 71 वर्षीय अभिनेता की मोम से बनी प्रतिमा कैप्टन कुक, डोनाल्ड ब्रैडमैन, निकोल किडमैन, ह्यूग जैकमैन, जॉनी डेप और लेडी गागा जैसी चर्चित हस्तियों से साथ लगायी जायेगी.अमिताभ की प्रतिमा कुछ इस […]

एजेंसियां, मेलबर्नबॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मोम से बनी प्रतिमा इस साल मैडम तुसाद सिडनी में लगायी जायेगी. आधिकारिक बयान के अनुसार, 71 वर्षीय अभिनेता की मोम से बनी प्रतिमा कैप्टन कुक, डोनाल्ड ब्रैडमैन, निकोल किडमैन, ह्यूग जैकमैन, जॉनी डेप और लेडी गागा जैसी चर्चित हस्तियों से साथ लगायी जायेगी.अमिताभ की प्रतिमा कुछ इस तरह से लगायी जायेगी कि उनके प्रशंसक इस प्रतिमा के पास जा सकेंगे और एक निजी अनुभव ले सकेंगे. बयान में कहा गया कि मैडम तुसाद के इतिहास में यह पहली बार है कि दुनिया भर में कराये गए इंटरनेट चुनाव में प्रशंसकों ने प्रतिमा बनाने के लिए अमिताभ बच्चन को नामित किया.बच्चन के नाम की घोषणा करते हुए मैडम तुसाद सिडनी के महाप्रबंधक क्यू क्लार्क ने कहा, उनकी जीवन भर की पेशेवर उपलब्धियों को देखते हुए, यह मैडम तुसाद सिडनी के लिए सम्मान की बात है कि वह अमिताभ बच्चन की मोम से बनी प्रतिमा के लिए एक अस्थायी आवास होगा. क्लार्क ने कहा, अमिताभ हमारे इस संग्रहालय के आकर्षण में और अधिक रंग शामिल करेंगे. मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि जीवंत दिखने वाली मोम की प्रतिमा हमारे मेहमानों, खासकर स्थानीय भारतीय समुदाय के बीच बेहद लोकप्रिय होगी. बॉलीवुड उद्योग का विस्तार तेजी से हो रहा हे और हमें गर्व है कि हम अपने मेहमानों को यहां सिडनी में उसकी झलक दे सकते हैं. मैडम तुसाद सिडनी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चर्चित डार्लिंग हार्बर पर स्थित है.गौरतलब है कि वर्ष 2012 में, मैडम तुसाद सिडनी में ‘बॉलीवुड वर्ल्ड टूर’ के तहत करीना कपूर, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन की प्रतिमाओं को लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें