Advertisement
रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के लिए बनेगा आउट पोस्ट
सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महाधिवक्ता पहुंचे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को दिया भरोसा रांची : झारखंड के महाधिवक्ता सह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सदस्य अजीत कुमार ने शनिवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की सुरक्षा और अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया. विवि परिसर के अंदर स्थित बैंक को बाहरी हिस्से में शिफ्ट करने, […]
सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद महाधिवक्ता पहुंचे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों को दिया भरोसा
रांची : झारखंड के महाधिवक्ता सह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सदस्य अजीत कुमार ने शनिवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की सुरक्षा और अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया.
विवि परिसर के अंदर स्थित बैंक को बाहरी हिस्से में शिफ्ट करने, परिसर के अंदर कैफेटेरिया आदि खोलने को कहा. उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर कुलपति केशव राव वर्राकुला, रजिस्ट्रार एमआर मूर्ति, ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. पदाधिकारियों ने यूनिवर्सिटी व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस आउट पोस्ट बनाने का निर्णय लिया. यह पोस्ट यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी के पास ही बनाया जायेगा. इसका एक दरवाजा कॉलेज कैंपस की ओर और दूसरा सड़क की ओर खुलेगा.
एक सप्ताह के अंदर पुलिस आउट पोस्ट को शुरू करने की बात कही गयी. यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा बिरसा कृषि विवि से लेकर रिंग रोड के इलाके में अंधेरा को देखते हुए महाधिवक्ता ने प्रकाश की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. वहीं यूनिवर्सिटी परिसर व आसपास के इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था नियमित अंतराल पर बढ़ाने का निर्देश दिया. इस पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि रिंग रोड पर हाइवे पेट्रोलिंग को लगाया जायेगा. पेट्रोलिंग ज्यादा से ज्यादा हो, इस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा.
महाधिवक्ता ने यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को कहा कि वे डरे नहीं. अपने दिमाग से सब तरह की वहम निकाल दें. इस तरह की घटना का जिक्र भी न करें. आप लोग प्रतिष्ठित संस्थान के विद्यार्थी हैं. ऐसे में आप निर्भीक होकर पढ़ाई पर ध्यान दें. सुरक्षा की चिंता आप नहीं करें, इसकी जिम्मेवारी सरकार की है. श्री कुमार ने कहा कि आप लोग कानून की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. आपको डरने की जरूरत नहीं है. एक-दो माह में घटना की स्पीडी ट्रायल कर आरोपियों को सजा दिलायी जायेगी.
झारखंड के महाधिवक्ता अजीत कुमार अपनी पत्नी विद्या के साथ विवि परिसर पहुंचे तथा लगभग ढाई घंटे तक सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने विवि के कुलपति प्रो (डॉ) केशव राव वराकुला, रजिस्ट्रार एमआर मूर्ति से विवि की गतिविधियों व सुरक्षा की जानकारी ली. इसके बाद महाधिवक्ता ने विवि के ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों का भरोसा बढ़ाने के लिए आये हैं. आप लोग भयभीत न हों. जो घटना घटी है, यह काफी पीड़ादायी, दुखदायी और निंदनीय है.
महाधिवक्ता ने विद्यार्थियों से उनका सुझाव मांगा. कुलपति प्रो श्री वराकुला ने विवि की समस्याअों का जिक्र करते हुए महाधिवक्ता से दूर कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रिंग रोड बन जाने के कारण सड़क ऊंची हो गयी है. इस कारण कई जगहों पर विवि परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई व सड़क लगभग बराबर हो गये हैं. उन्होंने चहारदीवारी को ऊंचा करने की मांग रखी. बारबेड फेसिंग वायरिंग कराने को कहा. यह भी कहा कि विवि की सिक्यूरिटी व्यवस्था बदल कर सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को तैनात किया जाये.
दो महिला पुलिस अफसरों की होगी तैनाती, बढ़ेगी हाइवे पेट्रोलिंग व गश्ती
लॉ के विद्यार्थियों ने कहा : सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगे, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये
छात्र-छात्राओं ने कहा कि विवि परिसर व आसपास की सड़कों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. परिसर के बाहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो. परिसर के अंदर एडमिनिस्ट्रेटिटव बिल्डिंग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बाहर के लोग आते हैं. इसे बंद कराया जाये. हम लोग जब कभी घूमने रिंग रोड, कांके चौक, चांदनी चौक, बीएयू गेट, कांके रोड स्थित मॉल या दुकानों में जाते हैं, तो असामाजिक तत्व लड़कियों के साथ इव टीजिंग करते हैं.
फब्तियां कसने जैसी वारदात होती है. इसमें बाइकर्स भी शामिल होते हैं. विवि के समीप रिंग रोड में दो जगहों पर शराब की दुकान खोली गयी है. सुकुरहुट्टू के समीप स्थित शराब दुकान में खुलेआम लोग शराब पीते हैं. सुरक्षा के लिहाज से शराब दुकानों को बंद कराने की मांग की गयी. कहा कि बाहर का इलाका सुनसान रहता है. पेट्रोलिंग भी कम होती है. विवि परिसर में पुलिस चेकपोस्ट बनायी जाये.
ग्रामीण एसपी का आश्वासन : हर वो उपाय करेंगे, जो आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी हो
ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर विवि मुख्य द्वार पर पुलिस आउट पोस्ट बना दिया जायेगा. पुलिस पेट्रोलिंग घटना के बाद से बढ़ा दी गयी है. चुनाव का समय है, इसलिए पुलिस का शिड्यूल काफी व्यस्त है.
फिर भी सुरक्षा के लिए हर वो उपाय करेंगे, जो आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी हो. किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप कांके थाना प्रभारी, ग्रामीण डीएसपी या स्वयं मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. घटना के सभी आरोपीयों को पुलिस सख्त सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेगी. केस में स्पीडी ट्रायल चलेगा. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट शीघ्र मांगी गयी है. चार्जशीट भी अदालत में शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement