जगन्नाथ महतो के सवाल के जवाब में कहा वरीय संवाददाता, रांचीसरकार प्राथमिक शिक्षक बहाली में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान करेगी. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. यह जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगन्नाथ महतो की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में दिया. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में श्री महतो की ओर से पूछा गया था कि क्या सरकार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन करेगी. विधायक सीपी सिंह की ओर से कोयला और लौह की अवैध तस्करी की सीबीआइ जांच कराने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि फिलहाल इस मामले की निगरानी जांच चल रही है. सरकार ने अभी सीबीआइ जांच कराने का कोई फैसला नहीं किया है. विधायक बंधु तिर्की के सवाल पर कहा गया कि सरकार अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए नियमावली बनाने के मामले में विधि विभाग से परामर्श प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करेगी. माले विधायक विनोद सिंह के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्वहस्ताक्षरित जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के मामले में सरकार विचार कर निर्णय लेगी. विधायक सत्यानंद झा बाटुल ने पूछा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है. पांचवीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के संबंध में अमित यादव की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में श्री सोरेन कहा कि फिलहाल इसे स्थगित रखा गया है. इस मामले में समीक्षा की जा रही है. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनंत प्रताप देव, विष्णु भैया, रघुवर दास, दीपक विरुआ, मथुरा महतो, जर्नादन पासवान, ग्लेन जोसेफ गॉलस्टिन, बन्ना गुप्ता, उमाशंकर अकेला और विमला प्रधान ने नीतिगत सवाल उठाया.
BREAKING NEWS
शिक्षक बहाली में होगा वेटिंग लिस्ट का प्रावधान : मुख्यमंत्री (विधानसभा)
जगन्नाथ महतो के सवाल के जवाब में कहा वरीय संवाददाता, रांचीसरकार प्राथमिक शिक्षक बहाली में वेटिंग लिस्ट का प्रावधान करेगी. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. यह जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगन्नाथ महतो की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में दिया. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में श्री महतो की ओर से पूछा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement