21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : इलाज के दौरान घायल प्रशिक्षु दारोगा की मौत

रांची : साइबर अपराध को लेकर आयोजित ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए धनबाद से रांची आने के दौरान घायल प्रशिक्षु दारोगा संजय कुजूर की इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी. वे मांडर थाना क्षेत्र के कर्गी गांव का रहनेवाला था. शुक्रवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को कांके रोड […]

रांची : साइबर अपराध को लेकर आयोजित ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए धनबाद से रांची आने के दौरान घायल प्रशिक्षु दारोगा संजय कुजूर की इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी. वे मांडर थाना क्षेत्र के कर्गी गांव का रहनेवाला था.
शुक्रवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को कांके रोड स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस लाइन में सिटी एसपी, झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची जिला शाखा के अध्यक्ष इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, धनबाद जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस के अनुसार संजय कुजूर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा से दारोगा बना था.
वर्तमान में धनबाद जिला में पदस्थापित था. वह साइबर क्राइम की ट्रेनिंग के लिए पांच नवंबर को धनबाद से रांची अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय बाइक से आ रहा था, क्योंकि छह नवंबर से ट्रेनिंग शुरू होने वाली थी. बीआइटी-ओरमांझी रोड में आने के दौरान एक ट्रक से धक्का लगने से वह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात उसकी मौत हो गयी थी.संजय कुजूर की तीन साल की एक बेटी है.
इससे पहले संजय कुजूर का पार्थिव शरीर शुक्रवार को करगे लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में डीएसपी मुकेश कुमार, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, अनि अरुण कुमार तुरी सहित जवान व ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें