रांची: लालपुर चौक स्थित होटल न्यू राजस्थान के कमरा नंबर 301 में पुलिस ने छापेमारी कर दो लड़कियों को पकड़ा.
दोनों रांची की रहनेवाली है और पिछले पांच जून से घर से लापता थी. पुलिस के अनुसार इनके साथ धनबाद का एक लड़का भी था, जो भाग निकला. पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी लड़कियों में से एक की मां को उसके होटल में ठहरने की जानकारी थी.
फोन करने के बाद भी रिसीव नहीं करने पर लड़की की मां लालपुर चौक पहुंची और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की और लड़कियों को पकड़ा. दोनों को बाद में महिला थाना ले जाया गया.