रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में शुरु की गई ‘रोशनी’ योजना में झारखंड के छह जिलों को शामिल करने को लेकर आज केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की प्रशंसा की.
जेपीसीसी के प्रवक्ता शैलेश सिन्हा ने यहां कहा, ‘‘जयराम रमेश ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वह झारखंड के लिये कितने चिंतित हैं. वह अक्सर राज्य का दौरा करते रहते हैं और पश्चिमी सिंहभूम और लातेहार जिलों में सारंडा और सरयू कार्ययोजना शुरु किया और अब नई योजना के 24 जिलों में राज्य के छह जिले शामिल हैं.’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने हमेशा से ही कहा है कि नक्सलवाद के खात्मे के लिये विकास एक प्रमुख हथियार है और एक अन्य कार्यक्रम ‘रोशनी’ नक्सल प्रभावित जिलों में विकास सुनिश्चित करेगा.’’