रांची: कांग्रेस सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विकास परियोजनाएं प्रखंड विकास कार्यालयों की कथित ढिलाई के कारण रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है.
रांची जिले में खलारी प्रखंड कार्यालय के निकट ‘जनता दरबार’ में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गांवों में धीमे विकास कार्यों के पीछे प्रखंड विकास कार्यालयों की शिथिलता है.’’
एक प्रेस विज्ञप्ति में सहाय के हवाले से कहा गया है कि कार्यों के तेजी से क्रियान्वयन के लिए केंद्र से करोड़ों रुपये प्रखंडों को दिए जा रहे हैं, लेकिन इसे लागू करने में निष्क्रियता से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की जीवन दशा सुधारने का सरकार का मकसद प्रभावित हो रहा है.