रांची : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिन लोगों को विभिन्न जिलों से अंगरक्षक मिला हुअा है, वैसे लोगों के अंगरक्षक वापस लिये जायेंगे. इसके बाद उक्त अंगरक्षकों की तैनाती चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर की जायेगी.
रांची शहर से ही करीब 150 या इससे ज्यादा लोगों का अंगरक्षक वापस लिया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी करीब 150 लोगों का अंगरक्षक वापस लिया गया था. इनमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, पत्रकार, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी और कोयला सहित अन्य कारोबार से जुड़े लोग शामिल थे. रांची की तरह ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कार्रवाई की जायेगी.