11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गरीबी व बेरोजगारी खत्म करना हमारा लक्ष्य : सीएम रघुवर दास

रांची : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन प्लांट का शिलान्यास किया. इसमें एक प्लांट मॉरीशस की कंपनी लगुना क्लोथिंग है. 70 करोड़ की लागत से यहां रेडिमेड गारमेंट का प्लांट यह कंपनी लगाने जा रही है. प्रत्यक्ष रूप से 2250 को रोजगार मिलेगा. कंपनी को 7.7 एकड़ […]

रांची : बुढ़मू प्रखंड के चकमे में 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन प्लांट का शिलान्यास किया. इसमें एक प्लांट मॉरीशस की कंपनी लगुना क्लोथिंग है. 70 करोड़ की लागत से यहां रेडिमेड गारमेंट का प्लांट यह कंपनी लगाने जा रही है. प्रत्यक्ष रूप से 2250 को रोजगार मिलेगा. कंपनी को 7.7 एकड़ का प्लॉट आवंटित किया गया है.
वहीं दूसरी इकाई किशोर एक्सपोर्ट की है. यह कंपनी यहां फुट वियर व गारमेंट का प्लांट लगायेगी. इस कंपनी द्वारा 44.31 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा और 2700 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. तीसरी इकाई यूरो सेफ्टी इक्वीपमेंट प्रा लिमिटेड द्वारा फुट वियर व रेडिमेड गारमेंट का प्लांट लगाया जायेगा.
कंपनी द्वारा 26.26 करोड़ का निवेश किया जायेगा. करीब 500 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत अच्छी है. यहां मानव संसाधन की कमी नहीं है. इस कारण झारखंड में निवेशक आ रहे हैं. इस क्षेत्र में 10 फैक्ट्री लगने के बाद 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. टेक्सटाइल में बांग्लादेश को पीछे छोड़कर हमारा झारखंड अग्रणी होगा. चकमे में बना हुआ कपड़ा विदेश जायेगा, जिससे हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से संपन्न होगा.
वस्त्र उद्योग में 80 प्रतिशत नौकरी युवतियों को : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में लगातार वस्त्र उद्योग की इकाइयों की स्थापना हो रही है, जिसमें सरकार का ध्यान नारी सशक्तीकरण पर है. वस्त्र उद्योग में 80 प्रतिशत नौकरी झारखंड की युवतियों व 20 प्रतिशत नौकरी युवाओं को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें