रांची : रसोई गैस के दामों में लगातार तीसरे महीने तेजी आई है. रांची में 14़ 2 किलो के नन सब्सिडी और 19 किलो के व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है़ 14़ 2 किलो गैर सब्सिडी गैस के दाम में 76 रुपये वृद्धि हुई है़
ग्राहकों को 658़ 50 की जगह अब 734़ 50 रुपये देने होंगे़ वहीं 19 किलो के व्यावसायिक गैस के दाम में 118़ 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है़ अब इसके लिए ग्राहकाें को 1186़ 50 की जगह 1305 रुपये देने होंगे़