मांडर : एनएच-75 पर मलटोटी मोड़ के निकट मंगलवार को एक टेंपो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि टेंपो चालक घायल हो गया. मृतकों मे नगड़ी के सोपारोम निवासी शशि टोप्पो (26) व जगरनाथ तिग्गा (35) शामिल हैं.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत
मांडर : एनएच-75 पर मलटोटी मोड़ के निकट मंगलवार को एक टेंपो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि टेंपो चालक घायल हो गया. मृतकों मे नगड़ी के सोपारोम निवासी शशि टोप्पो (26) व जगरनाथ तिग्गा (35) शामिल हैं. जबकि मांडर बाजारटांड़ निवासी टेंपो चालक ईरशाद […]
जबकि मांडर बाजारटांड़ निवासी टेंपो चालक ईरशाद अंसारी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रातू स्थित मादी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. बताया जा रहा है कि शशि टोप्पो व जगरनाथ तिग्गा एक ही बाइक जेएच 01 सीएच- 5087 पर ब्राम्बे से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में मलटोटी मोड़ के निकट सामने से आ रहे टेंपो जेएच 01 सीए- 94 44 से उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर से सड़क पर गिरे शशि टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गयी.
कुआं में डूबने से महिला की मौत
रातू. टिपूटोला टायर मोड़ के समीप कुआं से मंगलवार को महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी पहचान सांगा निवासी लालो देवी (60) के रूप में उसके पुत्र रामचंद्र गोप ने की.
लालो देवी सोमवार को सायं चार बजे घर से मालसीरिंग बाजार जाने के लिए निकली थी. देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने खोजबीन की, परंतु कहीं पता नहीं चला. मंगलवार को कुआं से शव मिलने पर उसकी पहचान की गयी. आशंका व्यक्त किया गया है कि कुआं के चबूतरा से पैर फिसलने से उसमें वह गिर गयी होगी. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
बुढ़मू. बुढ़मू से पुरनीराय जाने के दौरान सीरम के पास पुरनीराय निवासी मनोहर मुंडा (32) बाइक से गिर कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मनोहर बाइक से बुढ़मू से पुरनीराय जा रहा था इसी दौरान सीरम के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एक राहगीर ने तत्काल 108 एंबुलेंस को जानकारी दी.108 एंबुलेंस से घायल को सीएचसी लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement